कैथल, 03 नवंबर । एक तरफ जहां पर एसपी उपासना के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत सीआईए 1 पुलिस द्वारा 2 नशा तस्करों को 6 किलो 190 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित काबू कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए 1 पुलिस प्रभारी एस.आई. जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई रघुबीर सिंह की टीम सायंकालीन गस्त दौरान बस अड्डा मुंदडी पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि कमालपुर जिला सूपोत बिहार निवासी मदजावेद अख्तर व गांव अरराहा जिला सूपोत बिहार निवासी पवन गांजा फूल पत्ती
बेचने का काम करते हैं। जो दोनो अभी गांव मुंदड़ी से पूंडरी की तरफ सिरसा ब्रांच नहर से आगे किसी वाहन के इंतजार में खड़े है अगर तुरंत रेड की जाए तो दोनों को गांजा फूल पत्ती सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए उपरोक्त स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध बिहार निवासी मदजावेद
अख्तर व पवन को काबू कर लिया गया। नियमानुसार कार्यवाही तहत एईटीओ कैथल जतिन सिंह के समक्ष ली गई तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे में एक बैग से 6 किलो 190 ग्राम गांजा फुल पत्ती बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुंडरी में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई गुरदान सिंह द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए 8 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

