Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल1 नवम्बर को अमृत फार्म कैथल में होगा “अंतर्राष्ट्रीय ढुल सम्मेलन” 

1 नवम्बर को अमृत फार्म कैथल में होगा “अंतर्राष्ट्रीय ढुल सम्मेलन” 

कैथल । समाज में शिक्षा, संस्कार और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 01 नवम्बर 2025 (शनिवार) को प्रातः 10 बजे से अमृत फार्म, ढांड रोड, कैथल में “अंतर्राष्ट्रीय ढुल सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से शिक्षा एवं संस्कार को समर्पित पारिवारिक सम्मेलन होगा, जिसमें देश-विदेश से ढुल परिवार के सदस्य बड़ी

संख्या में शामिल होंगे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता चौ. हरपाल सिंह ढुल, अध्यक्ष सर्व ढुल खाप एवं सर्व ढुल खाप कल्याण समिति द्वारा की जाएगी। आयोजन समिति के अनुसार इस सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य समाज में नई पीढ़ी को शिक्षा के महत्व से जोड़ना, पारिवारिक एकता को मजबूत करना और संस्कारों की परंपरा को आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों, शिक्षाविदों और युवाओं के बीच संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समाज के विकास की दिशा पर चर्चा होगी। सम्मेलन में ढुल समाज के गौरवशाली इतिहास, वर्तमान उपलब्धियों और आने वाली पीढ़ियों के मार्गदर्शन के लिए योजनाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी। आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि इस सम्मेलन

के माध्यम से समाज के हर वर्ग को एक साझा मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि शिक्षा, सामाजिक सहयोग और भाईचारे की भावना को और प्रबल किया जा सके। कार्यक्रम में बच्चों व युवाओं के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सम्मान समारोह और प्रेरक भाषण आयोजित किए जाएंगे। 

पत्रकारों से बातचीत में चौ. हरपाल सिंह ढुल ने बताया कि “अंतर्राष्ट्रीय ढुल सम्मेलन” केवल एक पारिवारिक मिलन नहीं बल्कि समाज की बौद्धिक, सांस्कृतिक और नैतिक चेतना को जागृत करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज को सबसे अधिक आवश्यकता शिक्षा, संस्कार और आपसी एकता की है।

चौ. ढुल ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को शिक्षा की ओर प्रेरित करना, संस्कारों की जड़ों से जोड़ना और परिवारों के बीच संवाद को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न राज्यों और विदेशों से भी ढुल परिवार के सदस्य पहुंचेंगे, जिससे समाजिक एकता को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में

समाज के होनहार विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके। ढुल समाज ने सदैव शिक्षा और नैतिकता को सर्वोपरि माना है, और यह सम्मेलन उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा।

अध्यक्ष सर्व ढुल खाप  हरपाल सिंह ढुल ने समाज के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस पारिवारिक सम्मेलन में सपरिवार उपस्थित होकर एकजुटता का संदेश दें। उन्होंने कहा कि “जब समाज एकत्रित होता है, तो न केवल परंपरा जीवित रहती है, बल्कि भविष्य की दिशा भी सशक्त बनती है।” अध्यक्ष ने बताया कि आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण

में हैं। उन्होंने सभी परिवारजनों से आह्वान किया कि वे इस सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज में एकता, सद्भाव और प्रगति का संदेश दें।

इस मौके पर उनके साथ गांव पाई के सरपंच नरेश ढुल, मास्टर जोगिंद्र ढुल, सतबीर ढुल, डा.बलविंद्र ढुल, सतीश ढुल, एडवोकेट नरेश ढुल और बलकार ढुल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments