कैथल, 03 नवंबर। दुपहिया वाहन चोरों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा अलग अलग मामलो में 2 आरोपियों को काबू करके 3 चोरी शुदा बाइक बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई
में एसआई जयभगवान की टीम द्वारा आरोपी राजौंद निवासी रोहित उर्फ चील्लू को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौंद निवासी मुकेश की शिकायत अनुसार 18 अक्टूबर को उसके घर के बाहर से उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरीशुदा बाइक
बरामद करने के अतिरिक्त एक अन्य बाइक बरामद की गई, जो आरोपी ने उक्त बाइक को असंध जिला करनाल से चोरी करना कबूल किया है। दूसरे मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के एचसी ईशम सिंह की टीम द्वारा आरोपी गांव भागल निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। जो 23 अक्टूबर को जाखोली अड्डा कैथल निवासी वीरेंद्र की बाइक अज्ञात
व्यक्ति चोरी करके ले गया था, जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज है। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

