कैथल, 3 नवंबर । राजकीय आईटीआई कैथल में सोमवार को जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि जिला परिषद के अध्यक्ष कर्मवीर कौल थे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शुगर मिल के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार तथा प्रसिद्ध उद्योगपति नरेंद्र मिगलानी ने शिरकत की। युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न तरह की 8 तरह की गतिविधियां करवाई गई। इनमें ग्रुप सॉन्ग, ग्रुप डांस, ग्रुप फोक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कविता लेखन, कहानी लेखन, निबंध
प्रतियोगिता तथा साइंस मेले का आयोजन किया गया। सभी विधाओं में करीब 400 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य में स्कूल कॉलेज में अन्य युवा क्लब के प्रतिभागियों द्वारा एक से एक बढकऱ प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्मवीर कौल कहा कि आज के युवाओं में असीम प्रतिभा छिपी है, यदि उसे सही मंच दिया जाए तो वह अपनी प्रतिभा को निखारते हुए उसे आगे ले जा सकते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को मंच
प्रदान होता है तथा उन्हें अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह के मंच से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां भी जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा हमारे सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। शुगर मिल के एमडी
कृष्ण कुमार ने कहा कि महोत्सव में युवाओं की प्रतिभागिता को देखकर लगता है कि आज के युवा किसी भी प्रतिभा में किसी से कम नहीं है। युवाओं को अपने प्रतिभाओं को उजागर करते हुए आगे बढऩे चाहिए।
आज घोषित होंगे प्रतियोगिताओं के परिणाम
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्युतकार अनुदेशक रणधीर सिंह ढांडा और नरेश कुमार ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ कुलदीप आर्य, डॉ अनिल भारती, डॉ मीनाक्षी शर्मा, श्याम सुंदर गौड़, डॉ विजय चावला, डॉ रामेश्वर दास, अमरजीत सिंह, बीरबल सिंह, प्रभजोत कौर, डॉक्टर नेहा, सुशील कुमार आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता के परिणाम मंगलवार को घोषित
किए जाएंगे तथा अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनसीसी अधिकारी जोगिंदर सिंह एनएसएस अधिकारी शमशेर सिंह, अधीक्षक सोहनलाल, वर्ग निदेशक संजय वर्मा, संजीव कुमार, सतीश कुमार, राजवीर सिंह, प्रमोद कुमार, रविकेश, संदीप रावीश, निशांत दांगी, पूनम, मोनिका, नरेंद्र आदि का अहम योगदान रहा।

