कैथल, 4 नवंबर । आरकेएसडी कॉलेज में एक औपचारिक समारोह के दौरान प्राचार्य गगन मित्तल ने अनिल जिंदल को प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष के रूप में विधिवत रूप से पदस्थापित किया। इस अवसर पर प्राचार्य गगन मित्तल ने कहा कि अनिल जिंदल एक अनुभवी, समर्पित और मेहनती शिक्षक हैं जिन्होंने सदैव अपने विषय के प्रति निष्ठा और विद्यार्थियों के
हित में उत्कृष्ट कार्य किया है। उनके नेतृत्व में प्राणीशास्त्र विभाग निश्चित रूप से शैक्षणिक और शोध गतिविधियों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। नई जिम्मेदारी संभालने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अनिल जिंदल ने कहा कि मैं प्रबंधन और प्राचार्य का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर यह विश्वास व्यक्त किया। मैं विभाग की प्रगति, विद्यार्थियों के सर्वांगीण
विकास और संस्थान की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करूंगा। इस अवसर पर राजबीर पराशर, हरिंदर गुप्ता, संजय गर्ग, शिल्पी अग्रवाल, अलीशा, राजेश देसवाल, नरेश गर्ग, विशाल आनंद, नरेश कुमार, एसपी वर्मा, मोहित गौर, मनोज बंसल तथा कमल गुप्ता सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

