कैथल, 4 नवंबर । आरकेएसडी कॉलेज के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा प्रसिद्ध इंडो-अंग्रेज़ी लेखक आरके नारायण की जयंती कॉलेज के पीजी सेमिनार हॉल में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य गगन मित्तल के स्वागत के साथ हुआ। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि आरके नारायण ने भारतीय जीवन की विविधता और गहराई को हास्य एवं
मानवीय दृष्टिकोण से अद्भुत ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने यह भी कहा कि नारायण के साहित्य से यह सीख मिलती है कि साहित्य केवल पढऩे के लिए नहीं, बल्कि जीने और महसूस करने के लिए होता है। कार्यक्रम में एमए अंग्रेज़ी के विद्यार्थियों द्वारा लेखक की जीवनी और साहित्यिक जीवन पर चार पावर पॉइंट प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यार्थियों ने नारायण की प्रसिद्ध
रचनाओं जैसे स्वामी एंड फ्रेंड्स, द गाइड, द डार्क रूम, द ब्लाइंड डॉग, एन एस्ट्रोलॉजर डे और मालगुड़ी डेज़ से अंश प्रस्तुत किए रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने नारायण के जीवन और कृतित्व पर आधारित सात आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए। शगुन, खुशी और कृतिका ने क्रमश:
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमए अंतिम वर्ष की छात्रा अन्नू ने नारायण द्वारा रचित काल्पनिक गांव मालगुड़ी का एक मॉडल प्रस्तुत किया जबकि अंजलि और उनकी टीम ने नारायण की रचनाओं के दृश्यों पर आधारित सेल्फी स्टैंड तैयार किया। छात्राओं साहिबा और मोना ने द गाइड फिल्म के गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग भर
दिए। कार्यक्रम का समापन संयोजक सीमा गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिन्होंने आयोजन समिति, प्रतिभागियों और सभी शिक्षकों के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर गीता गोयल, राम फाल मों, विकास भारद्वाज, मंजुला गोयल, सुरुचि शर्मा, अंजलि कुर्रा, ऋचा लंगयन, ललिता और खुशी उपस्थित रहीं।

