Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलआईजी कॉलेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : साइबर अपराध के सौजन्य...

आईजी कॉलेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : साइबर अपराध के सौजन्य से

छात्राओं को संबोधित करते हुए एसएचओ…..

कैथल । थाना साइबर अपराध के सौजन्य से इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के अंतर्गत आयोजित किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के

उपायों के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर थाना साइबर अपराध कैथल के प्रभारी शुभ्रांशु ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा, सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर 1930 या 112 पर संपर्क

कर सकते हैं। कॉन्स्टेबल विकास भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा की जानकारी प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है। युवाओं को जागरूक रहकर अपने साथ-साथ समाज को भी सुरक्षित डिजिटल वातावरण

प्रदान करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। सांयकालीन सत्र प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत सूचनात्मक और संवादात्मक रहा जिसमें छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। सत्र के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक नागरिक, विशेष रूप से युवा वर्ग का दायित्व है कि वह सुरक्षित एवं जिम्मेदार

डिजिटल वातावरण बनाने में योगदान दे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. रितिका वाधवा ने किया। मौके पर कंप्यूटर विभाग से प्रो. मोनिका भारद्वाज, प्रो. सीमा महला, प्रो. खुशबू और प्रो. गीतांजलि भी उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments