कैथल, 4 नवंबर । अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक ढांड सब डिविजन में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव गुज्जर ने की और मंच का संचालन जिला सचिव बेअंत मोर ने किया। इस बैठक में संगठन की आगे की रणनीति पर चर्चा हुई और संगठन को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। पूर्व महासचिव सुनील राणा
ने अपने विचार व्यक्त किए और कर्मचारियों को एक्ट के बारे में बताया। जिला अध्यक्ष और जिला सचिव ने सभी साथियों को संबोधित किया। इसके बाद ढांड सब डिविजन की नई कार्यकारिणी का गठन किया। सब डिविजन के अध्यक्ष जसबीर कौल ने अपनी पिछली कार्यकारिणी को भंग किया जिसके बाद जिला सचिव बेअंत मोर ने आगे की कार्यवाही शुरू की।
जिला अध्यक्ष संजीव गुज्जर ने नई कार्यकारिणी के चुने सदस्य की घोषणा की और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। बैठक में पूर्व महासचिव सुनील राणा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन पुनिया, उपाध्यक्ष अमरजीत चहल, प्रेस सचिव अशोक मोर, सहकोषाध्यक्ष नरेश कुंडू, कार्यकारिणी सदस्य मनीष और ढांड सब डिविजन के सभी साथी मौजूद रहे। चुनी गई
कार्यकारिणी इस प्रकार है। जसबीर कौल अध्यक्ष, रिंकू फरल उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र जड़ोला सचिव, अमित वत्स सह सचिव, मनीष कुमार कैशियर और योगेश मेहला संगठनकर्ता।

