पूंडरी, 4 नवंबर। गांव हाबड़ी में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में खेत में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक खेत में मोटर बंद करने गया था। इसी दौरान बिजली के तार में अचानक तेज करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत
हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक रोजाना की तरह खेत में सिंचाई करने गया था, लेकिन देर तक वापस न आने पर जब परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो उसे बेसुध हालत में पाया। ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया
जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

