कैथल, 4 नवंबर । कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने एक और नेक कदम उठाते हुए गाँव मानस से बुजुर्ग महिलाओं के लिए कपालमोचन धाम दर्शन हेतु निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुदीप सुरजेवाला ने किसान भवन से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। यह बस विशेष रूप से बुजुर्ग महिलाओं के लिए है, जो कपालमोचन धाम के पवित्र दर्शन के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला के नेतृत्व में हमारी यह पहल माताओं-बहनों व बुजुर्गों को तीर्थों व धामों पर दर्शन की सुविधा के लिए की गई है। आदित्य सुरजेवाला ने पहले भी बाबा खाटू श्याम धाम व सालासर धाम पर भक्तों के लिए हर महीने निःशुल्क बस सेवा शुरू की हुई है। इसके साथ ही हर गांव व वार्ड तक मुफ्त दवाइयों का वितरण व निःशुल्क चेकअप के लिए मेडिकल वैन की शुरुआत की है।
सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है। गाँव मानस की बुजुर्ग माताओं को कपालमोचन धाम के पवित्र दर्शन कराने की यह छोटी-सी सेवा हमारी श्रद्धा का प्रतीक है। बाबा के चरणों में पहुँचकर हर मनोकामना पूरी हो, यही कामना है। उन्होंने कहा कि यह बस केवल यात्रा नहीं, बल्कि आपकी आस्था का सेतु है। हर महीने ऐसी निःशुल्क सेवाएँ जारी रहेंगी, ताकि कोई भी भक्त आर्थिक कारण से दर्शन के लिए वंचित न रहे।

