डीसी प्रीति ने युवाओं को दिलाई स्वच्छता और नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
कैथल, 4 नवंबर। डीसी प्रीति ने कहा कि युवाओं को समाज के विकास में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। यदि हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेवारी का सही ढंग से निर्वहन करें, तो सभ्य समाज की स्थापना हो सकती है। डीसी प्रीति मंगलवार को राजकीय आईटीआई कैथल में जिला युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रही थी। डीसी ने युवाओं का
आह्वान किया कि वे ध्यान और संगीत से जुडें तथा हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखें। यदि हम कभी भी तनाव या थकान महसूस करते हों तो तुरंत अच्छी पुस्तकें पढ़ें तथा अपने दोस्तों व परिजनों से बातचीत करें। अच्छी पुस्तकें व सभ्य समाज के लोग हमें नई ऊर्जा देने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया छोटा सा अच्छा कार्य भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है। इसलिए हमें अच्छे कार्य करने की पहल करनी चाहिए। सभी विद्यार्थी दिल व लगन से अपनी पढ़ाई पूरी करें और अपनी मंजिल को हासिल करते हुए समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम के चेयरमैन चीनी मिल के एमडी कृष्ण कुमार ने कहा कि डीसी के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने युवा वर्ग से पढ़ाई के साथ-साथ अपनी अन्य प्रतिभा को भी निखारने का आह्वान किया। कार्यक्रम उपरांत डीसी ने समारोह में अव्वल रहे सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला युवा
समन्वयक अधिकारी सतीश मच्छाल ने डीसी प्रीति व एमडी कृष्ण कुमार का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन रणधीर ढांडा ने किया।
इस अवसर पर अधीक्षक सोहन लाल, राजबीर सिंह, संजय कुमार, एनएसएस अधिकारी शमशेर सिंह मलिक, जोगेंद्र सिंह, संजीव कुमार, सतीश कुमार, सुदेश रानी, अनिल ढुल, नवीन कालिया, संदीप कुमार, इंदु बाला, प्रदीप कुमार, राहुल चौहान, रमन कुमार आदि उपस्थित थे।
डीसी ने की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना
डीसी प्रीति ने समापन समारोह पर दी गई प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के युवा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने अव्वल रहे विजेताओं का आह्वान किया कि वे राज्य स्तर पर भी अपना अव्वल स्थान हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन करें। सतीश मच्छाल ने बताया कि समारोह में प्रथम रहे प्रतिभागी राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे।
यू रहे परिणाम
लोक नृत्य समूह ओएसडीएवी स्कूल कैथल की सादिका एवं ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजौंद से अंजली एवं ग्रुप ने द्वितीय तथा राजकीय आईटीआई कैथल से यिशका एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लोक गीत ग्रुप विद्या में माइल स्टोन पब्लिक स्कूल कैथल से प्रतिभा एवं ग्रुप पहले, आरकेएसडी
कॉलेज कैथल से मानसी एवं ग्रुप दूसरे तथा ओएसडीएवी स्कूल कैथल से दिवांशी एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। वहीं कविता लेखन में अंजली रानी प्रथम, दिव्यांशी बंसल द्वितीय तथा कनिशा तृतीय रही। कहानी लेखन में स्नेहा प्रथम, अनु देवी द्वितीय तथा समृद्धि तृतीय रही। पेंटिग में रवीना प्रथम, मंजू रानी द्वितीय तथा उमंग तृतीय रही। भाषण में स्मृति प्रथम,
नंदिनी द्वितीय तथा वरतिका तृतीय रही। विज्ञान मेला के एकल में नीरज दांगी प्रथम, निखिल द्वितीय तथा हर्ष तृतीय रहे। विज्ञान मेला समूह में अराधिका वालिया ग्रुप प्रथम, मोक्ष जांगड़ा एवं ग्रुप द्वितीय तथा हर्ष सिंगला एवं ग्रुप तृतीय रहे। लोक
वाद्य यंत्र एकल में रिदम प्रथम तथा तेजवीर द्वितीय रहे। लोक वाद्य यंत्र के समूह में रोहित एंड ग्रुप प्रथम तथा सौरव एंड ग्रुप द्वितीय रहे।

