कैथल, 05 नवंबर । युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए एसपी उपासना के आदेशानुसार नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचते हुए 305 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त पोस्त सप्लाई मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश की अगुवाई में एएसआई अजीत सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव भैगु जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान
निवासी दिनेश को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 अक्तूबर को स्पेशल डिटेक्टिव युनिट के एसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त के आधार पर पाडला रोड़ कैथल पर नाकाबंदी करके दो वोल्क्सवैगन गाड़ियों को काबू करके आरोपी गांव अलीपुर राहियां जिला पटियाला पंजाब निवासी गुरजंट सिंह व इंद्र सिंह, गांव ढाबी गुजरां जिला
पटियाला पंजाब निवासी नसीब सिंह तथा जग्गा सिंह को काबू किया गया था। जो तलाशी दौरान दोनों गाड़ियों में रखे 21 प्लास्टिक कट्टो से कुल 305 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई एएसआई अजीत सिंह द्वारा अमल में लाई गई। सभी आरोपियों ने पूछताछ दौरान कबूल
किया था कि उन्हें यह डोडापोस्त दिनेश उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का अदालत से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

