Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलपांच दिवसीय वर्चुअल लाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

पांच दिवसीय वर्चुअल लाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना..

कैथल । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कैथल में जिला शिक्षा अधिकारी, डीआईईटी प्राचार्य सुरेश कुमार के आदेशानुसार डीआईईटी प्रभारी चंद्र किशोर राय के निर्देशन तथा डीआईईटी ईटीवी विंग के अध्यक्ष गुरनाम सिंह की अध्यक्षता और आईएफएससी विंग इंचार्ज राजीव कुमार की देखरेख में जिले के समस्त खंडों में कार्यरत विज्ञान एवं गणित

प्रवक्ताओं हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित पांच दिवसीय वर्चुअल लाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से आरंभ हो गया। जानकारी देते हुए डीआईईटी प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिवस प्रात:कालीन सत्र में इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है ताकि वे पारंपरिक

शिक्षण पद्धति के साथ-साथ शिक्षा अधिगम के वर्चुअल माध्यमों से भी भली भांति परिचित हो सकें। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से प्रवक्ताओं को विद्यालयों में सीमित संसाधनों के बावजूद विज्ञान, गणित एवं अन्य विषयों के प्रायोगिक शिक्षण को सरल, रोचक और प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त एससीईआरटी गुरुग्राम से प्रशिक्षित प्रवक्ता

अश्विनी कुमार एवं विनय कुमार ने कार्यक्रम में बतौर मास्टर ट्रेनर शिरकत करते हुए ऑनलाइन प्रयोगशालाओं के उपयोग, डिजिटल संसाधनों की समझ तथा विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक अधिगम के अवसर उपलब्ध करवाने संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डीआईईटी कैथल के सभी स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया और कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments