Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलहमें श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए...

हमें श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए : रामचंद्र जडौला ने कहा

ढांड, 5 नवंबर । पूर्व डायरैक्टर हैफेड एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि हमें श्री गुरू नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और उनकी दी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक मुलाकात में बातचीत करते हुए रामचंद्र जडौला ने श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी

को बधाई देते हुए कहा कि श्री गुरू नानक देव जी की मेहर पूरे प्रदेशवासियों पर बनी रहे और हरियाणा दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे। जडौला ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी भारत की समृद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक हैं। उनकी शिक्षाएं, विचार एवं मानव-मात्र की सेवा के प्रति उनका दृढ़ संकल्प, हम सभी के लिए एक प्रेरणा पुंज है। उन्होंने कहा कि

हम सभी को श्री गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लें। श्री गुरूनानक देव जयंती पूरे मानवता का प्रकाश पर्व है। श्री गुरू नानक देव जी ने संदेश दिया था कि पूरे संपूर्ण जगत का स्वामी एक है, सभी उसी के बंदे हैं। उन्होंने कहा कि खालसा पंथ

की सबसे बड़ी विशेषता सेवा है। सिख समाज पूरे विश्व में सेवा कार्यों के नाम से जाना जाता है। रामचंद्र जडौला ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बड़ा पवित्र दिन है। आज इस विशेष अवसर पर देश एवं दुनिया में न केवल सिख समाज बल्कि अन्य समाज के लोग भी गुरुद्वारा जाते हैं, मत्था टेकते हैं और गुरु नानक जी का आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने

कहा कि जब-जब मानव समाज पर कोई संकट आया, तब-तब सिख समाज ने आगे बढक़र जरूरतमंदों की मदद की और अपना सब कुछ न्यौछावर कर प्राणों को भी दांव पर लगाकर मानव समाज की पूरी सेवा की। सिख समाज की मानवता के प्रति नि:स्वार्थ भाव से सेवा भाव समाज के लिए एक मिसाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments