ढांड, 6 नवंबर । भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ढांड मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के पास कुछ मुद्दा बचा नहीं, इसलिए राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं। अपनी असफलता को छिपाने के लिए नकली मुद्दे, नकली फोटो और नकली नामों का सहारा लेकर देश को
गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा को नकार चुकी है।चुनाव बिहार में हो रहे हैं और राहुल गांधी फर्जी प्रेस कांफ्रेंस करके हरियाणा की कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब साफ हो गया है कि कांग्रेस के लिए बिहार में तो कुछ बचा नहीं है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए वो हरियाणा के
मुद्दे को लेकर आ रहे हैं और बिना तथ्यों के साथ अनाप-शनाप बोल रहे हैं। कस्बे में बातचीत करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईशम सिंह साकरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए, लेकिन राहुल गांधी फिजूल के मुद्दों पर समय व्यर्थ करते हैं। दो बार यूपीए सरकार ने शासन किया लेकिन भाजपा ने चुनाव आयोग पर आरोप नहीं
लगाए। जब एग्जिट पोल कांग्रेस के समर्थन में जाते हैं तो वो कहते हैं कि बहुत अच्छा है, लेकिन जब विरोध में जाते हैं तो गलत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि एटम बम फूटने वाला है, लेकिन उनका यह एटम बम कभी फटता क्यों नहीं है? अब कह रहे थे कि हाइड्रोजन बम फटेगा। फटा तो कुछ नहीं। भाजपा नेता ईशम सिंह साकरा ने
कहा कि राहुल गांधी जनता को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन देश के लोग जागरूक हैं और जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मजबूती के साथ साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथों में ही हरियाणा की जनता के हित पूरी तरह से सुरक्षित है और हरियाणा हर क्षेत्र में विकास व रोजगार की बुलंदियों को छू रहा है। भाजपा राज में हर वर्ग खुशहाल है।

