डीसी प्रीति ने बताया पूरे देश में सुबह 10 बजे एक साथ गूंजेगा वंदे मातरम गीत
https://www.vandemataramvz®.in/ पर जाकर वंदे मातरम गीत गाकर अपनी वीडियो करे अपलोड
कैथल, 6 नवंबर। डीसी प्रीति ने बताया कि वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7 नवंबर को सुबह 10 बजे पूरे देश में एक साथ वंदे मातरम गीत गाया जाएगा। इसी कड़ी में जिला स्तर कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमेटी चौक कैथल में किया जाएगा। जहां राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
करेंगी। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधायक लीला राम तथा भाजपा जिलाध्यक्षा ज्योति सैनी शिरकत करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अम्बाला में किया जाएगा, जहाँ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। सभी कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, एकता और सांस्कृतिक गौरव से ओत-प्रोत होंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपमंडल स्तर एवं खंड स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। गुहला-चीका उपमंडल में यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा, जिसमें पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कलायत उपमंडल में यह कार्यक्रम राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मटौर
रोड, कलायत में आयोजित होगा, जिसमें पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। पूंडरी खंड स्तरीय कार्यक्रम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पूंडरी में आयोजित होगा, जिसमें विधायक सतपाल जांबा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजौंद, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन, तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढांड में भी खंड स्तरीय कार्यफ्म आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे। इसके साथ ही https://www.vandemataramvz®.in/ पर जाकर वंदे मातरम गीत गाकर अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा।

