Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलराहुल गांधी ने हरियाणा सीएम के बयान को तोड़-मरोड़ कर किया पेश...

राहुल गांधी ने हरियाणा सीएम के बयान को तोड़-मरोड़ कर किया पेश : हिमांशु गोयल ने कहा

कैथल, 6 नवंबर । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु गोयल ने कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की पुरानी आदत है झूठ फैलाना, भ्रम पैदा करना और जनता को गुमराह करना। मुख्यमंत्री का बयान पूरी तरह

स्पष्ट था कि यदि आवश्यकता पड़ी तो चुनाव के बाद अन्य दलों से सरकार गठन पर बातचीत की जा सकती है। लेकिन राहुल गांधी ने इस बात को गलत तरीके से प्रस्तुत कर वोट चोरी जैसा हास्यास्पद आरोप लगाया। हिमांशु गोयल ने कहा कि राहुल गांधी का तथाकथित हाइड्रोजन बम दरअसल वही पुराना मुद्दा है डुप्लीकेट वोटर्स का। कई कांग्रेस नेताओं के

नाम खुद भी वोटर लिस्ट में दो-दो जगह दर्ज हैं। पहले अपनी पार्टी की गलती सुधारें, फिर दूसरों पर उंगली उठाएं। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को दी गई थी, कांग्रेस को भी। गोयल ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की राजनीति अब आरोपों और विरोधाभासों तक सीमित रह गई है। लोकसभा चुनावों के बाद

उन्होंने एग्जिट पोल को धोखा कहा था, अब वही राहुल गांधी कहते हैं कि एग्जिट पोल सबसे स्टीक हैं। जब एग्जिट पोल झारखंड में बीजेपी की जीत दिखा रहे थे और कांग्रेस जीती, तब क्या उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने वोट चोरी की। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस का सारा खेल सिर्फ जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने का है। हरियाणा की

जनता सच जानती है और इस बार बिहार की जनता भी फिर एक बार राहुल गांधी और कांग्रेस को इस जूठ की राजनीती का जवाब देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments