कैथल, 6 नवंबर । नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगी सफाई कर्मचारियों की ऐतिहासिक महापुकार रैली को लेकर जवाहर पार्क ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की बैठक आज़ाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। रैली में ठेका प्रथा खत्म करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और 26000 और 27000 वेतन लागू कराने, ऑनलाइन हाजरी बन्द करने आदि मांगें होंगी। हरियाणा के सफाई कर्मचारियों ने घोषणा की है कि 9 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली महापुकार रैली
ऐतिहासिक होगी। यह रैली सफाई और सीवर कर्मचारियों के अधिकारों की लडाई में मील का पत्थर साबित होगी। रैली का मुख्य उद्देश्य शोषण कारी ठेका प्रथा को समाप्त करवाना, सभी कच्चे सफाई कर्मचारी व सीवर कर्मचारियों को एक कलम से पक्का करवाना और ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर हो रही बेगार प्रथा को बंद करवाना है। उक्त बात ग्रामीण सफाई
कर्मचारी यूनियन हरियाणा के प्रधान बसाऊराम व महासचिव विनोद कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगभग एक वर्ष पहले की गई 26,000 व 27,000 रुपये वेतन देने की जो घोषणा की थी, वो आज तक लागू नहीं की गई। यह मुद्दा रैली में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अब सफाई कर्मियों ने तय कर लिया
है कि ठेका प्रथा खत्म करके ही दम लेंगे। जब तक हर कच्चे कर्मचारी को पक्का नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा केवल घोषणाएं करने से नहीं बल्कि सरकार को ठोस कदम उठाने होगा और सफाई कर्मियों को पक्का करना होगा तभी ये कर्मचारी शांत हो सकते हैं। ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर जो आधुनिक
गुलामी और बेगार प्रथा थोपी जा रही है, सफाई कर्मचारी अब उसे सहन नहीं करेंगे। आज की बैठक को नरेश कुमार, भीमसिंह, राकेश कुमार, रमेश, रानीदेवी, धर्मो व शीला देवी ने भी अपने विचार रखे।

