कैथल, 6 नवंबर । जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने उज्जैन में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में रेडक्रॉस काउंसलर डॉ. अजय बनवाला के नेतृत्व में भाग लिया। टीम के सदस्य रजत को सर्वश्रेष्ठ कैंप कोऑर्डिनेटर का खिताब मिला। कालेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह ढिल्लों ने बताया कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में हरियाणा रेडक्रॉस सोसाईटी
द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें प्रत्येक जिले से लगभग 120 वालंटियर व 25 काउंसलर ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ जिनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के छात्र रजत में सर्वश्रेष्ठ कोऑर्डिनेटर का खिताब हासिल किया। मध्य प्रदेश रेडक्रॉस परिषद के सचिव ने उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कॉलेज में पहुंचने पर जाट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह ढिल्लों सहित स्टाफ सदस्यों व जाट हाई स्कूल सोसाईटी के प्रधान राजकुमार बैनीवाल, उप प्रधान बलजिंदर बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन व कार्यकारिणी सदस्यों डॉ. सत्यवान माजरा, दलबीर कैरों, महावीर राविश, महावीर कुंडू, कुलदीप सिंह, विक्रम सोंगल,
रजत रापडिय़ा, जसवीर मानस, राजपाल गुहणा, सनी चौशाला, स्वतंत्र पाल सिंह ने पूरी रेडक्रॉस टीम व काउंसलर डॉ. अजय बनवाला का स्वागत किया। राजकुमार बैनिवाल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी मानवता की भलाई के लिए निरंतर कार्य करती है और हमारे कॉलेज के यह छात्र अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों में छात्रों को बढ़-चढकऱ भाग लेना चाहिए इससे छात्रों में सहयोग व अनुशासन की भावना विकसित होती है।

