कैथल । उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 9:50 बजे हुआ। ठीक 10 बजे सभी छात्राओं, शिक्षकों एवं ने एक स्वर में वंदे मातरम का सामूहिक गान किया। इस अवसर पर देशभक्ति और राष्ट्रवाद पर आधारित
गतिविधियां भी आयोजित की गईं। प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् हमारे देश की आत्मा का स्वर है। यह गीत हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की भावना को जागृत करता है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह इस गीत के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।
सांय कालीन सत्र की प्राचार्य प्रभारी श्वेता तंवर ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय गौरव, एकता और सम्मान का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से छात्राओं में देशभक्ति की भावना और सशक्त राष्ट्र के निर्माण का संकल्प सशक्त होता है। कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस प्रभारी रश्मि शर्मा एवं डॉ. दीपा अत्रि द्वारा किया गया।
उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय गीत के महत्व से अवगत कराया और उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।

