Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलएनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी में रीडिजाइन योर डेस्टिनी पुस्तक का विमोचन

एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी में रीडिजाइन योर डेस्टिनी पुस्तक का विमोचन

कैथल । एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी कैथल में उपायुक्त प्रीति ने लेखिका चंद्र  ज्योति की पुस्तक रीडिज़ाइन योर डेस्टिनी का विमोचन किया। उपायुक्त ने कहा कि सकारात्मक सोच ही जीवन का असली धन है। यह पुस्तक हमें यह विश्वास दिलाती है कि हम अपने विचारों की दिशा बदलकर अपने भाग्य को भी नया आकार दे सकते हैं। चंद्र ज्योति जैसी

लेखिकाएं समाज में प्रेरणा का संचार कर रही हैं, यह गर्व की बात है कि कैथल की धरती से ऐसी रचनात्मक ऊर्जा निकल रही है। लेखिका चंद्र ज्योति ने कहा कि इस पुस्तक में लॉ ऑफ अट्रैक्शन के सिद्धांत को सरल और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया है, जिससे हर व्यक्ति अपने भीतर की शक्ति को पहचान सके। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.

डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करता है जो युवाओं में आत्मविश्वास और सृजनात्मक सोच को बढ़ावा दें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय चेयरमैन संदीप चहल, प्रो वाइस चांसलर राजेश मल्होत्रा, कुलसचिव राजीव दहिया, डीन एकेडमिकस प्रोफेसर आरके गुप्ता, डायरेक्टर यूथ एंड कल्चर अफेयरडॉ एकता चहल,

डीन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ रेखा गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ मंजीत जाखड़, जनसंपर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार, दाखिला निदेशक राजेंद्र गोयत, डॉ संदीप सिहाग, डीन रिसर्च डॉ विनय पवार, कलचरल कॉर्डिनेटर शिवम अशोक सिहान, सरबजीत सिंह, डॉ सुमन भुक्कल, डॉ अनुज नरवाल, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments