Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलनशा मुक्त समाज की ओर कदम : गांव खरका में पुलिस टीम...

नशा मुक्त समाज की ओर कदम : गांव खरका में पुलिस टीम ने किया जागरूकता अभियान

कैथल, 08 नवंबर । जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसपी उपासना के निर्देशानुसार लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना गुहला की एसएचओ एसआई रेखा एवं चौकी रामथली प्रभारी एएसआई संजय कुमार अपनी टीम सहित गांव खरका पहुंचे। यहां ग्रामीणों एवं युवाओं को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा समाज को नशे की बुराई से मुक्त रखने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशा व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पतन कर देता है। यह न केवल परिवार को प्रभावित करता है, बल्कि समाज में अपराध, विवाद और आर्थिक नुकसान का भी प्रमुख कारण बनता है। इस दौरान गांव के कुछ ऐसे युवाओं की पहचान की गई जो नशे की लत

से जूझ रहे थे। पुलिस टीम द्वारा उन युवकों की काउंसलिंग की गई और उन्हें नशा छोड़ने तथा एक स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि नशा छोड़ने में आने वाली हर कठिनाई में पुलिस और संबंधित विभाग उनकी मदद के लिए सदैव तैयार हैं। एसएचओ एसआई रेखा ने ग्रामीणों

से कहा कि नशा तस्करी या नशा सेवन की किसी भी जानकारी को गुप्त रूप से पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि एक सुरक्षित और स्वच्छ समाज तभी संभव है जब परिवार, समाज और पुलिस मिलकर प्रयास करें। युवाओं को खेल, शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल ने कहा की जिला पुलिस नशा

मुक्त वातावरण बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है और ऐसे जागरूकता अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि युवाओं को नशे से दूर रखकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

पुलिस टीम ने खरका रोड़ पर सुनसान जगह पर नशा करते पकड़े 4 युवक

एस एच ओ गुहला एस आई रेखा की टीम द्वारा खरका रोड़ पर एक सुनसान जगह पर 4 नौजवान लड़को को नशा करते हुए पकड़ा गया। पुलिस टीम ने मौके पर ही युवकों से पूछताछ की और नशा करने के दुष्प्रभावों बारे उन्हें जागरूक किया। इसके बाद युवकों की काउंसलिंग की गई ताकि वे नशे की लत से बाहर निकलकर एक स्वस्थ और अनुशासित

जीवन की ओर बढ़ सकें। एसएचओ एसआई रेखा ने कहा कि नशा युवाओं का भविष्य खराब कर देता है, इसलिए परिवार और समाज को भी आगे आकर ऐसे मामलों में सहयोग करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments