पूंडरी, 8 नवंबर। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने शनिवार को चंडीगढ़ जाते समय पूंडरी के लोक निर्माण विश्राम गृह में संक्षिप्त ठहराव किया। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं के अंतर्गत हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। साथ ही जिले में
चल रहे स्कूल, कालेज एवं विश्वविद्यालयों के बारे में जानकारी ली। जिला में पहुंचने पर विधायक सतपाल जांबा, डीसी प्रीति, पुलिस अधीक्षक उपासना, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी मित्रा घोष भी मौजूद रही।
महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सरकार द्वारा लागू की गई हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक हर हाल में पहुंचना चाहिए। अगर इस सिद्धांत के आधार पर काम किया जाए तो प्रदेश में और अधिक खुशहाली आएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनहित के कार्यों में पारदर्शिता और तेजी बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की उन्नति एवं प्रगति को लेकर चर्चा की। वहीं डीसी प्रीति ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो एवं योजनाओं के क्रियान्वयन संबधित रिपोर्ट प्रस्तुत की।
राज्यपाल का यह अल्प-ठहराव प्रशासनिक कार्यों की गति को परखने और जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

