कैथल, 8 नवंबर । श्री गुरु नानक गल्र्ज पब्लिक स्कूल पेसवाल कैथल की प्रधानाचार्य शाइनी क्वात्रा ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का युग है और मजबूत भविष्य की नींव छात्र जीवन से ही रखी जाती है। उन्होंने कहा कि सफलता उन्हीं के कदम चूमती है, जो कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लेते हैं। प्राचार्य शाइनी
क्वात्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए उच्चकोटि की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि वे अपने स्कूल, जिले, प्रदेश, देश और अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें। मेहनत और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्राचार्य क्वात्रा ने यह भी कहा कि आज की बेटियां बेटों से किसी
भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। शिक्षा, खेल, विज्ञान, तकनीक, रक्षा, प्रशासन और कला जैसे हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा, बेटियां हमारी शान हैं, उन्हीं से यह जहान है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा और खेलों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश की असली शक्ति है
और यदि यह शक्ति सही दिशा में प्रयुक्त हो तो देश तेजी से प्रगति कर सकता है। प्राचार्य क्वात्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल अच्छे अंक लाने पर ही नहीं बल्कि चरित्र निर्माण, सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरक भूमिका निभाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि पेसवाल क्षेत्र के विद्यार्थी आने वाले समय में अपने परिश्रम और संस्कारों से जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करेंगे।

