ढांड, 8 नवंबर । ढांड मार्कीट कमेटी प्रांगण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान की अध्यक्षता मार्कीट कमेटी के चेयरमैन एवं भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला ने की। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मचारियों ने मिलकर पूरे प्रांगण की
सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विजेंद्र मैहला ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने व्यापारियों और आम लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास गंदगी न फैलाएं और स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। सभी ने एकजुट होकर पूरे परिसर की सफाई की और स्वच्छ ढांड सुंदर ढांड का नारा
बुलंद किया। अभियान के दौरान चेयरमैन विजेंद्र मैहला ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छता सिर्फ सफाई कर्मचारियों का काम नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, और
हर व्यक्ति को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। सफाई अभियान के अंतर्गत मार्कीट कमेटी के परिसर में झाड़ू लगाकर कचरा हटाया गया, पौधों की छंटाई की गई और आसपास उगी घास को साफ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मार्कीट कमेटी
के वाइस चेयरमैन जय सिंह सोलूमाजरा, मंडल महामंत्री ईश्वर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच कृष श्योकंद जाजनपुर, रमेश कुमार, राजपाल पबनावा, बिन्नी बोदला, रोहताश पबनावा, राजेंद्र गुर्जर ढांड सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

