ढांड, 8 नवंबर । हरियाणा युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव हर्ष गुर्जर ढांड ने कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश के हर जिले में दिनोंदिन तेज गति से मजबूत व सशक्त हो रही है। हर वर्ग के लोग हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त कर पार्टी से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की
जनता की बुलंद व प्रचंड़ आवाज बन चुके है, जो सडक़ से लेकर संसद तक किसान, मजदूर, युवा, कर्मचारी, व्यापारी सहित हर आमजनमानस की आवाज को बुलंद करने के साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोल रहे है। कस्बे में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए युवा कांग्रेसी नेता हर्ष गुर्जर ढांड ने कहा कि सांसद दीपेंद्र
सिंह हुड्डा युवाओं के सच्चे हितैषी व हमदर्द है, जो दिन रात युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए युवाओं की आवाज को बुलंद कर रहे है। हुड्डा अपनी मिलनसार छवि के चलते हर वर्ग के दिलों में बस चुके है। हरियाणा की जनता के हित पूरी तरह से हुड्डा के हाथों में ही सुरक्षित है। पूर्व युवा प्रदेश सचिव हर्ष गुर्जर ढांड ने आरोप लगाया कि भाजपा
राज में शिक्षित युवा रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है। सरकार रोजगार मुहैया करवाने के नाम पर महज झूठे सपने दिखाकर युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। युवा रोजगार ना मिलने के कारण विदेशों की तरफ पलायन करने पर विवश है और युवाओं में सरकार के प्रति भारी रोष है। हर्ष गुर्जर ढांड
ने कहा कि सरकार का युवा विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। प्रदेश में लाखों की संख्या में सरकारी विभागों में पद रिक्त पड़े है, लेकिन सरकार उनको भरने की जहमत नहीं उठा रही है। भाजपा युवा हितैषी होने का ड्रामा रच रही है, जबकि हकीकत में भाजपा सरकार का युवाओं के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।

