कैथल, 09 नवंबर । चोरी की वारदात करने वाले अपराधियों के खिलाफ एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहीम तहत थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रात के समय एक घर में सेंधमारी करके आभूषण व नकदी चोरी मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ ने 2 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की भगत सिंह कॉलोनी कैथल निवासी
प्रवीण कुमार की शिकायत अनुसार 30 अक्टूबर की रात उसके मकान से अज्ञात व्यक्ति सोना चांदी के आभूषण, 50 हजार नकदी व 2 मोबाइल फोन चोरी करके ले गए थे। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी ईश्म सिंह की टीम द्वारा करते
हुए आरोपी ढांड निवासी सुमित तथा हरि नगर कैथल निवासी देव को काबू कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, चोरी किए 2 फोन बरामद कर लिए गए। दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

