कैथल, 13 नवंबर। एडीसी कम सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश ने कहा कि नागरिकों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा पेपरलेस सिस्टम शुरू किया गया है। सभी संबंधित अधिकारी इस विषय को गंभीरता से लें। आमजन को जागरूक करें कि वे सरकार द्वारा शुरू की गई ई-
रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अधिक से अधिक कागज रहित पंजीकरण करवाकर अपनी रजिस्टरी पंजीकृत करवाएं। वहीं पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का समयबद्ध निपटान करते हुए पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी लाएं। इसके लिए सभी तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं।
एडीसी कम सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश वीरवार को लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रेंस हाल में पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। इससे पहले वित्त आयुक्त (राजस्व) डॉ. सुमिता मिश्रा ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम सरकार का सबसे बड़ा व्यवस्था परिवर्तन है। इसे गंभीरता से लें। कम से कम समय में रजिस्ट्री प्रक्रिया को पहले की तरह सामान्य स्थिति में लेकर आएं।
एडीसी कम सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश ने बताया कि अब तक जिला में ई-रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कागज रहित पंजीकरण के लिए कुल 95 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से कुल 24 लोगों की वसीका पंजीकृत हो चुकी है। अन्य आवेदनों का जल्द निपटान किया जा रहा है। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी तहसीलों में हो रही
पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया को मॉनिटर करें। वकीलों एवं डीड राइटर के साथ मीटिंग करें। इसके अलावा उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया वे इस लिंक पर https://eregistration.revenueharyana.gov.in जाकर पेपरलेस रजिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी चंद्रमोहन, डीआईओ दीपक खुराना सहित विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

