कैथल, 13 नवंबर। रेडक्रास सोसायटी द्वारा जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय विद्यार्थी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन रोड सेफ्टी एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें जाट महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दिनेश ढिल्लों ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
डा. दिनेश ढिल्लों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए हमारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। सभी युवा नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करें। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों से गरीब असहाय एवं जरूरतमंद की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल के सचिव रामजी लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पांच दिवसीय शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह शिविर डीसी एवं जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल की अध्यक्ष प्रीति के कुशल मार्गदर्शन तथा भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल के संयुक्त तत्वावधान में 14 नवंबर चलेगा।
वीरवार को शिविर में सिविल अस्पताल कैथल से डा. रजनीश, सीमा बूरा जीएनएम, सतीश कुमार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। वहीं ,अशोका लैलेन्ड ड्राईविंग स्कूल गढी पाडला से श्री राजबीर ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इनका पालन करने का आह्वान किया। इसी प्रकार डॉ. विनय गुप्ता ने विद्यार्थियों को पीलिया, डेंगू, एड्स, अंगदान एवं टीबी से संबंधित जानकारी दी।

