युवा रक्तदान कर परोपकारी बनें..
रक्तदान करते हुए ..
कैथल, 14 नवंबर। एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल एवं एचडीएफसी बैंक कैथल यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ शमीम अहमद ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि जीवन में परोपकार से बढकऱ कोई उपकार नहीं होता, युवा रक्तदान कर परोपकारी
बनें। विश्वविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक यूनिट कैथल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। विश्वविद्यालय कुलसचिव एवं रक्तदान शिविर आयोजक डॉ राजीव दहिया ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि दुनिया में किसी का जीवन बचाने से नेक कार्य दूसरा नहीं हो सकता। उन्होंने उपस्थित
रक्तदाताओं का हौसला बढाया। इस अवसर पर बैंक ऑपरेशन मैनेजर अभिषेक गुप्ता, सिविल हॉस्पिटल ब्लड डोनेशन बैंक निदेशक डॉक्टर गुलाब सिंह, डीन स्कूल ऑफ़ फार्मेसी डॉ राजीव कुमार, प्राध्यपिका सपना, दीपक गौड एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

