कैथल, 14 नवंबर । ह्यूमन राइट्स एवं एंटी करप्शन फेडरेशन के सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा के दिशानिर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ईमानदारी, कानून पालन और जनहित कार्यों के प्रति संकल्प लिया। इसके तहत ग्यारह रूद्री स्कूल में भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी ईश्वर चन्द ने
विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाई। शपथ में कहा कि मैं कभी रिश्वत नहीं दूंगा और न ही कभी लूंगा। मैं भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करूंगा। किसी भी भ्रष्टाचार की सूचना मिलते ही संबंधित एजेंसी को जानकारी दूंगा। मैं सदैव कानून का पालन करूंगा, अपने सभी कार्य ईमानदारी से करूंगा और हमेशा जनहित के
कार्य करूंगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों ने भी बच्चों को ईमानदारी और नैतिकता अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर तरसेम, हरगोविंद सिंह, जसवंत सिंह, सुमित कल्याण, जगीर नायक, नरेंद्र सिंह ढुल और कृष्ण कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने मिलकर विद्यार्थियों को देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

