कार्यक्रम में उपस्थित कालेज स्टाफ और छात्राएं
कैथल, 14 नवंबर । उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के तत्वाधान में इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम कार्यक्रम के अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस द्वारा किया गया। कार्यक्रम हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित गतिविधियों के कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया गया। प्राचार्य
डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई। छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक वन्दे मातरम के नारे भी लगाए। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि बाल दिवस और वंदे मातरम् का यह संयोजन छात्रों के सर्वांगीण
विकास का सुंदर उदाहरण है। ऐसी गतिविधियां नई पीढ़ी में देश के प्रति सम्मान, जिम्मेदारी और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करती हैं। छात्राओं का उत्साह और सहभागिता यह दर्शाता है कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए
तैयार हैं। सायंकालीन सत्र की प्राचार्य प्रभारी श्वेता तंवर भी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी प्रो. रश्मि शर्मा एवं डॉ. दीपा अत्रि द्वारा किया गया।

