पदयात्रा निकालते हुए छात्र
कैथल, 14 नवंबर । युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में पद यात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा शहीदी स्मारक कैथल से अंबाला रोड होते हुए पुलिस लाइन कैथल में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र गौरव समाज के प्रति जिम्मेदारी तथा एकता
की भावना को बढ़ाना है। जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल की एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने इस पदयात्रा में भाग लिया। एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार व पूनम ने इस पदयात्रा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जाट हाई स्कूल समिति के प्रधान राजकुमार बेनीवाल, उप प्रधान बलजिंदर बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि सिंह ढुल तथा
कोषाध्यक्ष बलकार नैन ने स्वयंसेवकों को इन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। राजकुमार बेनीवाल ने बच्चों को बताया इस प्रकार के आयोजन से समाज में जागरूकता पैदा की जा सकती है। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य
गण डॉ सत्यवान माजरा, दलवीर कैरों, महावीर राविश, राजपाल गुहणा, सन्नी चैशाला, महावीर कुंडू, विक्रम सोंगल, कुलदीप सिंह, रजत रापडिय़ा, स्वतंत्र पाल सिंह व जसवीर मानस भी उपस्थित रहे।

