कैथल । जींद रोड स्थित ओएसडीएन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल महिपाल कौशिक ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के विषय में बच्चों को जागृत करके की। उन्होंने बताया कि पं. जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए उन्होंने अपना जन्म दिवस का दिन बच्चों को समर्पित
किया। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों के मां-बाप को कहा कि वे अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं क्योंकि अगर वे समय नहीं देंगे तो बच्चे अपना समय फोन के साथ बिताएंगे जो बच्चों की मानसिक और शारीरिक स्थिति दोनों के लिए सही नहीं है। इस के लिए छात्र व छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें सोशल मीडिया के सभी ऐप जैसे
फेसबुक, व्हाट्सएप ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के दुरुपयोग से बचने के बारे में बताया। हिंदी, हरियाणवी, पंजाबी गीतों के माध्यम से बच्चों ने सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में बीमारियों से बचने के लिए अपने आसपास सफाई रखने बारे व किसी दुर्घटना से बचने के बारे में नाटक आदि की प्रस्तुति के माध्यम से जागृत किया गया। इस अवसर पर
टीना गर्ग, कविता शर्मा संगीता देवी, सोनू, नीरज कौशिक, सोनम शर्मा, ऊषा रानी, पूनम ठाकुर, कंचन, सुमन व गैर शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।

