कैथल । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सैशन जज अजय पाराशर के निर्देशानुसार सुविधा मॉल और जनता हस्पताल में श्रमिक सुरक्षा अभियान के कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता मनीषा और पैरा विधिक स्वंय सेवक ज्योति ने कर्मचारियों और श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों,
विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं, ई-श्रम कार्ड, नालसा हैल्पलाईन नंबर 15100 की जानकारी प्रदान दी। प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कंवल कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा श्रमिक सुरक्षा अभियान
श्रमिकों, मजदूरों, कर्मचारियों की सुरक्षा और अधिकारों की जागरूकता के लिए चलाया गया है। इस अभियान का उद्देश्य मजदूरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों और विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान करना है ताकि समाज में कोई व्यक्ति आर्थिक या अन्य किसी अभाव में कानूनी अधिकार से वंचित ना रहे।

