Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलपंजाब की जनता को काम, ईमानदारी और पारदर्शिता की राजनीति ही सबसे...

पंजाब की जनता को काम, ईमानदारी और पारदर्शिता की राजनीति ही सबसे ज्यादा पसंद : डा. सुशील गुप्ता

पंजाब के तरनतारन उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त और ऐतिहासिक जीत

कैथल । पंजाब के तरनतारन उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त और ऐतिहासिक जीत के बाद यहां जिला कार्यालय में खुशी और उल्लास का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने विशेष

रूप से पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि तरनतारन उपचुनाव का परिणाम यह स्पष्ट कर देता है कि पंजाब की जनता को काम, ईमानदारी और पारदर्शिता की राजनीति ही सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, भ्रष्टाचार-नियंत्रण और जनकल्याण से जुड़ी कई

ऐतिहासिक पहलें की गई हैं, जिनका असर चुनाव में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि मेहनत करने वाले हर कार्यकर्ता की जीत है। जिलाध्यक्ष जगमग मटौर, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत, अमरीक मोर, जोगिंदर श्योकंद, अंकित, धर्मेंद्र, मनोज समेत अनेक पार्टी

पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि यह जीत आने वाले समय का संकेत है कि पंजाब ही नहीं, पूरे देश में अब जनता राजनीति में ईमानदारी और विकास को प्राथमिकता दे रही है। सतबीर गोयत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि तरनतारन की जीत ने यह सिद्ध कर दिया है कि आम आदमी पार्टी आज

देश की सबसे विश्वसनीय विकल्प बनकर उभर रही है। जश्न के इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व अरविंद केजरीवाल, डॉ संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और डॉ. सुशील गुप्ता के नाम के नारे लगाए और कहा कि यह जीत पार्टी की संघर्षशील विचारधारा और जनता के प्रति समर्पण का परिणाम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments