Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलमुआवजे के इंतजार में बैठे किसानों को जवाब दे भाजपा सरकार :...

मुआवजे के इंतजार में बैठे किसानों को जवाब दे भाजपा सरकार : रोशन ढांडा

कैथल । बाढ़ और बरसात के कारण खरीफ सीजन के फसल खराबे का अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर जननायक जनता पार्टी के किसान प्रकोष्ठ ने चिंता जाहिर की है और भाजपा सरकार से जवाब से मांगा है। जेजेपी किसान सेल के प्रदेश प्रभारी रोशन ढांडा ने कहा कि कई महीने बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार अब तक पीडि़त किसानों

को मुआवजा नहीं दे पाई है, ऐसे में रबी फसल की बिजाई के इंतजार में बैठे किसानों को सरकार स्पष्ट करें कि कब मुआवजा जारी होगा। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण आज भी किसानों के खेतों में पानी भरा पड़ा है, लेकिन सरकार द्वारा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। रोशन ढांडा ने कहा कि तमाम हालातों को देखकर ये लगता है कि

भाजपा सरकार की नीतियों में किसानों को कोई फायदा नहीं है, बल्कि नुकसान ही नुकसान है। उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ और भारी बरसात के चलते प्रदेश में लाखों एकड़ फसलों और गांवों में किसानों के घरों को भारी नुकसान पहुंचा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब जाकर ये कहते हैं कि भाजपा ने पंजाब के किसानों को मुआवजा दिया, लेकिन सच ये है

कि दूसरे राज्य में झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रहते हुए जिस तरह से किसानों की भलाई के लिए व्यवस्था बनाई थी वह आज भाजपा सरकार के राज में पूरी तरह से बिगड़ चुकीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments