Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलश्री गुरु तेग बहादुर का जीवन देश और धर्म की रक्षा के...

श्री गुरु तेग बहादुर का जीवन देश और धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहा : अशोक गुर्जर

ढांड, 14 नवंबर । हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ढांड ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में इस वर्ष श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को नायब सरकार बड़े स्तर पर मना रही है और सरकार का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय तप, त्याग, विचार और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि आगामी 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों, प्रदर्शनी, संगोष्ठियों और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी

देखने को मिल रही है। ढांड मार्कीट कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र मैहला के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन देश और धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहा। उनकी शहादत ने संपूर्ण भारतीय समाज में अदम्य साहस और आध्यात्मिक चेतना का संचार किया। हरियाणा की भूमि हमेशा से

ही शौर्य और त्याग की जननी रही है। यहां जन्म लेने वाले वीरों ने समय-समय पर देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र अपने वीरों और महापुरुषों के योगदान को याद रखता है, वही राष्ट्र वास्तव में अमर होता है। गुरु तेग बहादुर जी की शहादत इसका सर्वोत्तम उदाहरण है, जिसे आज की पीढ़ी तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। यह आयोजन केवल धार्मिक या ऐतिहासिक महत्व तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और

धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश को और अधिक मजबूत करेगा। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान 1984 के दंगों में पीडि़त परिवारों के लिए भी एक बड़ा निर्णय लागू किया जाएगा। राज्य सरकार ने दंगों में प्रभावित 121 परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने इसे एक मानवीय और संवेदनशील कदम बताते हुए कहा कि नायब सरकार पीडि़त परिवारों की पीड़ा को समझती है और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहयोग

प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का यह फैसला पीडि़त परिवारों के लिए न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासकारी नीतियों व बिहार की जनता की जीत करार देते हुए अशोक गुर्जर ने कहा कि बिहार की जीत जनता व विकास की जीत है और जनता ने साबित कर दिया

कि लोग मोदी के साथ है। इस मौके पर उनके साथ भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष एवं मार्कीट कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र मैहला आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments