पूंडरी (कैथल), 15 नवंबर। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति देते हुए, विधायक सतपाल जांबा ने शनिवार को 3 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से विभिन्न स्कूलों और गांवों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस पहल से क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे और ग्रामीण सुविधाओं को अभूतपूर्व मजबूती मिलेगी, जिससे ‘जनसेवा ही हमारा संकल्प’ के नारे को साकार किया जा रहा है।
विधायक जांबा ने कहा कि शिक्षा और आधारभूत सुविधाएं किसी भी क्षेत्र के विकास की धुरी होती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के हर नागरिक को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, और यह विकास कार्य उसी दिशा में एक ठोस कदम है। हमारा प्रयास है कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र हर पैमाने पर प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल हो।
शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से विधायक जांबा ने चार स्कूलों में पूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन किया और एक में शिलान्यास किया। इनमे उद्घाटन होने वाली परियोजनाओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर मे 81.00 लाख रुपये की लागत से 7 नए कमरे और एक चारदीवारी का निर्माण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करोड़ा में 40
लाख रुपये से बिल्डिंग रिपेयर और रास्ते का निर्माण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरसाना में 28 लाख रुपये से बिल्डिंग रिपेयर और रास्ता निर्माण, राजकीय हाई स्कूल सांच मे 84.00 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक हॉल का निर्माण शामिल है।
इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पबनावा 22 लाख की लागत से बिल्डिंग रिपेयर एवं रास्ता निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया, जो जल्द ही पूरा होगा। वहीं इसी गांव में अमृत सरोवर (डेरा बाबा मंशा राम) परिसर में 46 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक, लाइट और जाल कार्यों का शिलान्यास किया गया। यह कार्य गांव के सौंदर्य और सामुदायिक उपयोगिता को बढ़ाएगा।
इन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि “जनसेवा ही हमारा संकल्प है, और इस क्षेत्र के विकास के लिए हम चौबीसों घंटे समर्पित हैं। यह धनराशि केवल ईंट और पत्थर नहीं है, बल्कि यह आपके बच्चों के भविष्य और आपके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का एक निवेश है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि विकास कार्यों की यह गति भविष्य में भी बनी रहेगी और जल्द ही कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी।

