कैथल, 15 नवंबर । एक मकान में सेंधमारी करके आभूषण व नकदी चोरी मामले की जांच चौकी पूंडरी पुलिस के एचसी विकास की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव रमाना रमाणी निवासी सुनील को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फतेहपुर निवासी राकेश की शिकायत अनुसार 29 अगस्त को उनके गेट की ग्रिल टुटी हुई
थी। तथा अज्ञात व्यक्ति घर से सोना चांदी आभूषण, मोबाइल फोन तथा 40 हजार रुपए नकदी चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी इससे पूर्व किसी अन्य मामले में करनाल जेल में बंद था, जिसको
माननीय न्यायालय के आदेशानुसार प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से सोना चांदी आभूषण तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

