कैथल, 15 नवंबर । पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पीओ पकड़ो स्टाफ के एएसआई राजकुमार की टीम द्वारा आरोपी चंदाना निवासी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर 29 अप्रैल 2020 को न्यु जनता मार्किट कैथल से एक बाइक चोरी करने का आरोप है। जिस बारे थाना
शहर में मामला दर्ज है। आरोपी को पुलिस द्वारा उक्त मामले में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था, लेकिन आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को
न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 16 सितंबर 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

