कैथल, 15 नवंबर । थाना तितरम पुलिस ने देर रात की नाकाबंदी के दौरान अवैध पशु ढुलाई का बड़ा मामला पकड़ा है। पुलिस टीम ने एक बोलेरो मैक्स पिकअप में अमानवीय तरीके से ठूंस कर भरे गए 5 भैंस व 1 कटड़ा बरामद करते हुए वाहन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे कंट्रोल
रूम से मिली सूचना पर थाना तितरम के एचसी नरेन्द्र सिंह की द्वारा हिसार-अंबाला रोड कैथल पुल के नीचे नाकाबंदी की गई। इसी दौरान नरवाना की ओर से आ रही सफेद रंग की बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी को रोककर जांच की गई। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों की पहचान मडियाई, जिला मेरठ (यूपी) निवासी हारुन तथा फलावदा, मेरठ (यूपी) निवासी इस्लाम के
रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वाहन में पशुओं को बेरहमी से रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पशु क्रूरता की पुष्टि होने पर गाड़ी व पशुओं को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। थाना तितरम में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

