कैथल, 15 नवंबर । रास्ता रोककर हमला करके चोटे मारने के मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत की अगुवाई में एएसआई बजिन्द्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव कैलरम निवासी अजय को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की सिरटा निवासी अमित की शिकायत अनुसार उसने संजीव ढुल, फील्ड इंस्पेक्टर हैफेड के
खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत एसीबी में दी हुई है। इसी को लेकर कुछ दिन पहले हुई पंचायत के दौरान संजीव ढुल द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। 3 नवंबर को शिकायतकर्ता इनेलो पार्टी के प्रदर्शन में ज्ञापन देने के बाद वापिस लौट रहा था। जैसे ही वह जाट स्कूल के पास पहुंचा तो एक सफेद बोलेरो में सवार रोहित कुंडू निवासी
कैलरम, गुच्चा कैलरम, संजू कैलरम तथा 4-5 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने अचानक डंडों व गंडासी से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उसे गंभीर चोटें आने पर प्रदर्शन में मौजूद लोगों द्वारा जनता मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, करनाल रोड कैथल में भर्ती करवाया गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व
उक्त मामले में आरोपी गांव कैलरम निवासी संजीव उर्फ संजू तथा रोहित को गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी अजय भी उक्त वारदात में संलिप्त था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी, एक बाइक व एक डंडा बरामद किया गया। तीनो आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे जिनसे पूछताछ की जा रही है।

