छात्राओं ने निभाई पत्रकार, प्रवक्ता तथा मीडिया प्रतिनिधि की भूमिकाएं
कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में साइबर सिक्योरिटी फॉर वूमेन एंड स्टूडेंट्स विषय पर एक मॉक प्रेस कांफ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को वास्तविक प्रेस इंटरैक्शन का अनुभव प्रदान करना और मीडिया जगत की कार्यप्रणाली से
परिचित कराना था। मॉक प्रेस कांफ्रेंस में छात्राओं ने पत्रकार, प्रवक्ता तथा मीडिया प्रतिनिधि की भूमिकाएं निभाते हुए अपनी संवाद क्षमता, सार्वजनिक अभिव्यक्ति और प्रस्तुति कौशल का प्रभावी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान साइबर
सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई जिससे छात्राओं में डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता और समझ बढ़ी। महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं को
व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं और उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम छात्राओं के
व्यक्तित्व विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सांयकालीन सत्र की प्राचार्य प्रभारी श्वेता तंवर ने कहा कि मॉक प्रेस कांफ्रेंस जैसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास, आलोचनात्मक सोच और मीडिया साक्षरता को मजबूत करते हैं। यह
आयोजन छात्राओं को वास्तविक परिस्थितियों में स्वयं को अभिव्यक्त करना सिखाता है कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकारिता विभाग की संयोजिका प्रो. सीमा सुनेजा तथा सह-संयोजिका प्रो. संगीता शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस इवेंट में मास कम्युनिकेशन की 150 छात्राओं ने भाग लिया।

