नगर पालिका चेयरपर्सन बबली गोस्वामी ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत।
पूंडरी, 30 अगस्त। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में शनिवार को इनडोर आउटडोर स्टेडियम पूंडरी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में पूंडरी नगर पालिका चेयरपर्सन बबली गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान शिक्षा विभाग और खेल विभाग के बीच में
वॉलीबॉल व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि राकेश गोस्वामी ने बच्चों को खेलों में आगे बढ़ते हुए अपने भविष्य को संवारने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को खेलों में जरूर भाग लेना चाहिए। इससे हमारा स्वास्थ्य ही ठीक नहीं होगा बल्कि हम अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकेंगे। खेल को खेल की
भावना से ही खेलना चाहिए। सरकार द्वारा खेलों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। इस दौरान खेल प्रशिक्षक कर्मवीर, वॉलीबॉल कोच कुलविंदर, राजीव, प्रवीण, गीता, वॉलीबॉल कोच संजीव, राजवीर, ओमप्रकाश, धर्म सिंह, राजेश, गुरमीत कोच भी मौजूद रहे

