राजकीय औद्योगिक संस्थान पिंजुपुरा का दौरा करके सांसद नवीन जिन्दल ने छात्रों से किया संवाद
कलायत, 20 जून। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि कौशल भारत कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे में शामिल है। स्किल इंडिया कार्यक्रम को अपनाकर ही 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। युवाओं को स्किल आधारित शिक्षा देकर बेरोजगारी दूर करने का काम किया जाएगा। सांसद नवीन जिन्दल कलायत के पिंजूपुरा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों से रूबरू होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने परिसर का अवलोकन करके समस्याओं को भी जांचा। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और अपने चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। कुरुक्षेत्र के बहलोलपुर गांव स्थित आईटीआई को महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मांग-आधारित, प्रौद्योगिकी-सक्षम और उद्योग-संबंधी प्रशिक्षण को एकीकृत करके कुशल, भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के निर्माण के लिए स्किल आधारित शिक्षा केंद्र में प्रदेश सरकार की दूरदर्शी सोच की प्रतिबद्धता को दर्शाती
है। इस अवसर पर उन्होंने आईटीआई परिसर में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि जुलाई और अगस्त माह में पौधारोपण अभियान शुरू होगा जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लेना होगा ताकि पर्यावरण को हरा भरा बनाया जा सके। इसके बाद सांसद नवीन जिन्दल ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आम जनता की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निवारण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, जयदीप राणा, तुषार
ढांडा, राजीव राजपूत मंडल अध्यक्ष कलायत, नरेंद्र जुलानी खेड़ा मंडल अध्यक्ष बालू, अनिल मलिक मंडल अध्यक्ष जखौली, सुशील पांचाल मंडल अध्यक्ष राजौंद, वीरेंद्र राणा, नरेश ढांडा किठाना, मैनपाल राणा, धर्मपाल धीमान, महिपाल राणा दुमाड़ा, लोकेश राणा कपिल दीक्षित, कलायत हल्का प्रभारी कर्मवीर सिसोदिया गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

