Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशभोपाल : जिला वेटलैंड समिति की बैठक में एशियन चैंपियनशिप 2026 की...

भोपाल : जिला वेटलैंड समिति की बैठक में एशियन चैंपियनशिप 2026 की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

एडीएम मेश्राम की अध्यक्षता में हुई बैठक

भोपाल, 23 जुलाई । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में बुधवार को एडीएम
अंकुर मेश्राम की अध्यक्षता में जिला वेटलैंड समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खानूगांव

क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थापित किए जाने के प्रस्ताव का
प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक में एसडीएम रविशंकर राय, डिप्टी कलेक्टर लखन सिंह चौधरी, सिटी
प्लानर नगर निगम भोपाल अनूप गोयल, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सहित

अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
खेल विभाग की सहायक संचालक डॉ. क्षिप्रा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि वर्ष 2026 में प्रस्तावित
एशियन चैंपियनशिप के आयोजन के लिए भोपाल देश में शीर्ष स्थान पर है। खानूगांव क्षेत्र में वॉटर

स्पोर्ट्स गतिविधियों के सफल आयोजन की संभावनाओं को देखते हुए लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्र में
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि यह कॉम्पलेक्स राष्ट्रीय हरित

\अधिकरण (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, फुल टैंक लेवल (एफटीएल) से 50 मीटर की दूरी
पर स्थित होगा। इसमें जिम, वोट हाउस, चेंजिंग रूम एवं कार्यालय जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
प्रस्तावित निर्माण पूर्णतः प्रीफैब्रिकेटेड तकनीक से किया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार का स्थायी
पक्का निर्माण नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments