रोजगार मेले में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां लेंगी भाग, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
कैथल, 29 जून। जिला रोजगार अधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि आगामी 30 जून को सुबह 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो प्री-प्लेसमेंट या आईटीआई प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं और अच्छे रोजगार की तलाश में है। उन्होंने कहा कि जिले के ज्यादा से ज्यादा युवा इसका फायदा उठाएं।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस, पुखराज हेल्थेयर, इंडियन एक्रिलिक, अरिहंत स्पिनिंग मिल, एलआईसी जीवन बीमा, स्टाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सैंडेन विकास इंडिया लिमिटेड, ओत्सुका फार्मास्युटिकल, लोट्टे इंडिया प्लांट, इंटरफेस माईक्रो सिस्टम्स, धूत ट्रांसमिशन प्राईवेट लिमिटेड आदि प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं का चयन करेंगी। योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट व आईटीआई के इच्छुक प्रार्थी नौकरियों के पंजीकरण के लिए जॉब फेयर में आईटीआई के विभिन्न ट्रेड, सेल्स ऑफिसर, वेलनेस एडवाइजर, जॉब व सेल्स कन्सल्टेंट आदि पदों के लिए भाग ले सकते हैं। यह मेला विभिन्न विभागों के संयुक्त सहयोग से आयोजित होगा।

