Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनअभिनेता आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर का विरोध,फूंका पुतला

अभिनेता आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर का विरोध,फूंका पुतला

बोले सामाजिक कार्यकर्ता—आमिर खान अपने बयानों में भारत विरोधी रुख अपनाते हैं

वाराणसी, 20 जून। सामाजिक संस्था प्रणाम वन्दे मातरम् समिति के कार्यकर्ताओं ने
शुक्रवार को अभिनेता आमिर खान और उनकी नई फिल्म सितारे ज़मीन पर का जमकर विरोध
किया। नई सड़क स्थित गीता मंदिर के समीप जुटे कार्यकर्ताओं ने अभिनेता और फिल्म का प्रतीक
रूप से पुतला फूंक कर आक्रोश जताया और अभिनेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि आमिर खान बार-बार अपने बयानों और सोशल
मीडिया पोस्ट के माध्यम से तुर्की और पाकिस्तान जैसे भारत विरोधी देशों के समर्थन में नजर आते
हैं, लेकिन जब उनकी फिल्म रिलीज़ होती है, तब उन्हें देशभक्ति की याद आती है। ऐसे लोगों की

मंशा पर सवाल खड़ा होता है कि क्या यह राष्ट्र के नाम पर भावनात्मक खेल नहीं है?।
अनूप ने कहा कि अभिनेता आमिर खान ने पूर्व में यह भी बयान दिया था कि उन्हें भारत में डर
लगता है, जबकि 26/11 जैसे हमलों के दौरान भी उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। ऐसे वक्तव्य
केवल देश की छवि को धूमिल करते हैं और कहीं ना कहीं उनकी कमाई भारत विरोधी तत्वों के हित

में जाती है। विरोध प्रदर्शन में शामिल सोमनाथ विश्वकर्मा व दीपक आर्य ने देशवासियों से अपील
करते हुए कहा कि वे आमिर खान की इस फिल्म का बहिष्कार करें और ऐसे कलाकारों को सबक
सिखाएं जो देश की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं। बताते चलें आमिर खान की
फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विरोध प्रदर्शन में ओमप्रकाश यादव

‘बाबू’, धीरेंद्र कुमार शर्मा,कन्हैया लाल सेठ, आदित्य गोयनका,शंकर जायसवाल,मंगलेश
जायसवाल,अजित जायसवाल,सुजीत गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता,मनीष चौरसिया,अखिल वर्मा, अमित
आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments