प्रताप गेट निवासी सन्नी धीमान के 4 वर्षीय मूक-बधिर बच्चे क्रियांश के इलाज के लिए आगे बढ़ाया अपना हाथ
कैथल, 6 जुलाई । परोपकार की भावना को साकार करते हुए कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कैथल के प्रताप गेट निवासी सन्नी धीमान के 4 वर्षीय पुत्र क्रियांश जो जन्म से मूक बधिर है, इस बच्चे के इलाज के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया, यह बच्चा जो बचपन से न बोल सकता है न सुन सकता है। उनका यह कदम न केवल बच्चे के लिए उम्मीद की किरण बना, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है।
आदित्य सुरजेवाला ने पीजीआई चंडीगढ़ में बच्चे के इलाज के लिए डॉक्टर से बात की
आदित्य सुरजेवाला ने पीजीआई चंडीगढ़ में बच्चे के इलाज के लिए डॉक्टर से बात की और बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की, ताकि उसे बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उनके इस नेक कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि मूक बधिर बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इन बच्चों को सुनने और बोलने की क्षमता प्रदान करना न केवल उनके भविष्य को उज्ज्वल करता है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ता है। मूक बधिर बच्चे के इलाज के लिए सहायता प्रदान करना मेरे लिए एक कर्तव्य है, जिसे मैं पूरे समर्पण के साथ निभाने को प्रतिबद्ध हूँ।
अपने क्षेत्र के उन सभी बच्चों के लिए प्रतिबद्ध हूँ
उन्होंने कहा कि मैं, एक जनप्रतिनिधि के रूप में, अपने क्षेत्र के उन सभी बच्चों के लिए प्रतिबद्ध हूँ, जो इस तरह की स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। यह हमारा वादा है कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण इस इलाज से वंचित नहीं रहेगा। इस अवसर पर धीमान समाज के पूर्व पार्षद बिट्टू, जयदेव धीमान, रामली धीमान, श्यामली धीमान, जयसिंह धीमान, देशराज धीमान ने विधायक आदित्य सुरजेवाला का धन्यवाद किया और उनकी इस परोपकार सेवा की सराहना करते हुए कहा कि कैथल का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसा विधायक मिला जो जनता व गरीब की भलाई के कामों में हमेशा कदम को आगे बढ़ाते हैं।

